उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ घोसी विधानसभी सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर के पक्ष में जनता से मतदान करने की करेगे अपील । 16 अक्टूबर को सीएम की जनसभा घोसी विधानसभा क्षेत्र के बापू इन्टर कालेज के मैदान में होगी । सीएम दिन में 3.35 बजे कार्यक्रम स्थल पर हेलीकाफ्टर से पहूँचेगे । सीएम के आने की तैय्यारी और चुनावी जनसभा स्थल पर तेजी के साथ काम को कराया जा रहा है । सीएम की आने की तैय्यारी मे ंजहाँ पंण्डाल को तेजी से बनाया जा रहा है तो वही उनके हेलीकाफ्टर को उतने के लिए हेलीपैड भी बनाया जा रहा है ।
सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर के पक्ष मे घोसी विधासनभा क्षेत्र की जनता से मतदान करने की अपील करेगे । हालाकि सीएम के आने की खबर से बीजेपी के बिपक्षी राजनीतिक दलो के नेताओ की सियासत तेज हो गयी है । सपा और काग्रेसं के प्रदेश अध्यक्षो का भी दौरा विधानसभा क्षेत्र में रहा है । और जगह जगह पर घूम घूम पर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है । कार्यक्रम स्थल पर तैय्यारी कराने वाले ठेकेदार ने कहा सीएम आने वाले उसके लिए पूरी तैय्यारी कराया जा रहा है ।कल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने का काम करेगे ं।
सीएम के आने की तैय्यारी पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया सीएम के आने पर सुरक्षा व्यावस्था का पुरा इंतजात किया जा चुका है । प्रेस ब्रीफिगं के माध्यम से फोर्स को के लोगो को लगा दिया गया है । ताकि सीएम की सुरक्षा मे ंकही से भी कोई चूक ना हो । हालाकि सीएम यहाँ पर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने का काम करेगे ं।
Keywords*
Mau news
Mau khabar
Hindi net news
Whatsapp Group