सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान हुवा ध्वस्त। at Mau by Hindi net news


                      **update**
  ।। रसोई गैस का सिलिंडर फटने से एक दो मंजिला मकान ध्वस्त एक सटा हुआ मकान जमींदोज़  । 12 लोगों की मौत,18 लोग गम्भीर घायल। मृतक में 7 पुरुष व 5 महिला का शव पीएम हाउस पर आ गया है।10 घायलों को आज़मगढ़ व 8 घायलों का मऊ जिला अस्पताल चल रहा है ईलाज।
कई लोगों की मकान में दबने की सूचना। मौके पर डीएम एसपी मौजूद। बचाव व राहत कार्य जारी ,जे सी बी से मलबा हटाने का कार्य जारी।

      बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम मऊ के लिए रवाना । घटना की जांच एटीएस को सौंपी गई । मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव की घटना ।
***********

उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर नगर पंचायत में सुबह 6:45 पर सिलिंडर फटने से तीन मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। मकानों के मलबे में दबकर 13 लोगों के मरने की खबर  है।जबकि हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। सोमवार सुबह हुए इस बड़े हादसे की सूचना पर आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के आलावा डेढ़ दर्जन एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। हादसे वाले मकान की गली संकरी होने के कारण मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है।बताया जाता है कि वलीदपुर नगर के संगत जी के पास छोटू विश्वकर्मा के घर में सुबह सिलिंडर में आग लग गई। सिलिंडर में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग भी आग बुझाने के लिए पहुंच गए। इस बीच इतने जोरदार धमाके के साथ सिलिंडर फटा कि उस मकान के साथ आसपास के दो अन्य मकान भी मलबे में तब्दील हो गए।

 मृतकों की लाश बाहर निकाली जा रही थी। एक दर्जन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने और इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।


घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा के उपेंद्र तिवारी, घटनास्थल पर डीएम से जानकारी लेते हुए उपेंद्र तिवारी, और पत्रकारों को जानकारी देते हुए

*More here*

            बताया जाता है कि वलीदपुर निवासी छोटू बढ़ई के घर सुबह करीब साढ़े सात बजे महिलाएं चाय व नाश्ता बना रही थीं । इसी दौरान गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। इससे पहले की कुछ किया जा सकता सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज पर आसपास के लोग मौके की तरफ भागे । मकान के अंदर जाने की लोग कोशिश कर ही रहे थे कि पूरा मकान भरभरा कर गिर गया ।
मकान गिरते ही अफरातफरी मच गई। चीख पुकार के बीच किसी तरह मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू हुई । वही मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी सहित डीआईजी मनोज त्रिपाठी घटना स्थल का जायजा लेने पहुचे । वही मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने बताया कि एनडीआरएफ के टीम को लगाया गया है सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है । अभी तक तेरह लोगों की मौत हो चुकी है ।

*More here*


उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद के वलीदपुर में हुवे सिलेंडर के विस्फोट में घायल मरीजों को देखने प्रदेश सरकार के दिव्यांग शासक्तिजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर जिला अस्पताल पहुचें । घायल मरीजो को सांत्वना देने के साथ अनिल राजभर ने सभी को आश्वाशन दिया कि सरकार उनके इलाज के लिए हर संभव मदत करेगी ।

 वही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ है । मैने जिला अस्पताल के सीएमएस को बोला है कि घायलों के इलाज के लिए जिस चीज की भी जरूरत हो चाहे दवा हो या गोरखपुर मेडिकल कालेज , बीएचयू वाराणसी या लखनऊ से डॉक्टर को बुलाना भी पड़े तो हमें बताए , हर प्रकार के सहयोग के लिए सरकार खड़ी है । । हर स्थिति में सरकार इन घायलों के इलाज के लिए पीछे नही हटेगी । बेहतर से बेहतर इलाज इन घायलों के जीवन रक्षा के सरकार प्रयासरत है ।
                       WHATSAPP GROUP