नगर के सर्वांगीर्ण विकास की रूप-रेखा तैयार
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सदन में पेश किया बजट-2026-2027, सभासदों ने किया ध्वनिमत से पारित
नगर भर को हर प्रकार की मूल भूत सुविधायें की जोयंगी उपलब्ध, शहर को सर्वसुविधासम्पन्न बनाने वाली योजनाओं पर होगा काम, अपेक्षित पर्याप्त बजट का लक्ष्य निर्धारित-अरशद जमाल
मऊनाथ भंजन। आज नगर पालिका परिषद के बैठक कक्ष में सत्र 2026-2027 के बजट हेतु बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने की। इस बैठक में उनके द्वारा बोर्ड के समक्ष सत्र 2026-2027 का बजट पेश किया गया। इस बजट में नीहित पालिका की आय एवं व्यय का पूर्ण व्योरा पालिका के लेखाकार-त्रिलोकनाथ मिश्रा द्वारा पेश किया गया। यह बजट नगर क्षेत्र के समुचित विकास को दृष्टिगत रखते हुये बनाया गया है, जिसमें नगर के विकास हेतु सभी सम्भावित पहलुओं पर गहरी दृष्टि रखी गयी है।
इस बजट में प्रत्येक मद में पर्याप्त धन को आवंटित करने का सार्थक प्रयास किया गया है जबकि उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विकास के सभी पहलुओं पर बिन्दुवार गहन चर्चा के बाद बजट से सम्बन्धित सभी प्रस्तावों को सभासदों ने नगर के विकास, नगरवासियों के हित एवं जनकल्याण को दृष्टिगत रखते हुये ध्वनिमत से पारित कर दिया। अलबत्ता कुछ मुद्दों पर थोड़ी नोंक-झोंक हो गयी थी।
बोर्ड द्वारा पारित 3 अरब 41 करोड़ 79 लाख रूपये के इस भव्य बजट को नगर के निर्माण एवं विकास से जोड़ कर देखा जा रहा है जो महा जनकल्याणकारी बजट के रूप में स्थापित होने वाला बजट साबित हो सकता है। आज की इस बैठक में निर्धारित रूपये के आंकड़े के सापेक्ष अधिक धनापूर्ति की आवश्यकता को पूरा करने के लिये इस वर्ष के पुनरीक्षित बजट के रूप में 3 अरब 38 करोड़ 68 लाख रूपये का पुनरीक्षित बजट लाया गया है, जिसे सभासदों ने पास कर दिया। इस बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा भी की गयी।
इस बैठक में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सदन को सम्बोधित करते हुये कहा कि नगर भर को सुविधासम्पन्न बनाने वाले प्रस्तावों को पारित कर आपने सराहनीय कार्य किया है। बोर्ड की इस बैठक में नियोजित योजनाओं के क्रियांवयन के प्रति पर्याप्त बजट के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। इससे विकास एंव निर्माण कार्याें में तेजी आयेगी।
उन्होंने बजट के सम्बन्ध में बात करते हुये कहा कि वार्षिक बजट वास्तव में बोर्ड के उस अनुमानित आय एवं व्यय के आंकड़े को कहते हैं जिसके द्वारा सम्बन्धित वर्ष में सभी मद एवं स्रोतों से प्राप्त होने वाली सम्भावित आय व व्यय का अनुमान लगाया जा सकता है। इसे जारी वर्ष की आय एवं व्यय से भी तुलना की जाती है तथा नये आय के स्रोतों को भी मद्देनजर रख कर अनुमानित व्यय का लेखा-जोखा तैयार कर लक्षित आय को पाने का लगातार प्रयास किया जाता है। इस प्रक्रिया को बजट कहते हैं। हमारी भी नजरें इसी पर टिकी हुयी हैं।
उन्होंने पुनरीक्षित बजट के सम्बन्ध में बताते हुये कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जब किसी मद में निर्धारित रूपये के आंकड़े से कम या अधिक धन की आवश्यकता पड़ती है तो उसे पुनरीक्षित बजट के माध्यम से उस की पूर्ति की जाती है जो सदन द्वारा जारी वर्ष के बीच में ही लाया जा सकता है।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बजट को ध्वनिमत से पारित करने पर समस्त सभासदगण का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक अनुमानित बजट है जिसकी आय लक्ष्य को पाने के लिये पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट के पारित होने से निःसंदेह बोर्ड विकास एवं जनहित के लक्ष्यों पर नयी उर्जा के साथ काम करेगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की उन्नति हमारे द्वारा बनायी जाने वाली विकास योजनाओं पर ही निर्भर करती है इसी लिये बोर्ड के उद्देश्यों में नगर का विकास एवं जनता की मूल सुविधायें सदैव वरीयता की पात्र रही हैं।
इस बजट में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2026-2027 में विकास एवं निर्माण कार्याें पर आधारित लक्ष्य पर होने वाले अनुमानित व्यय के सम्बन्ध में जो प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष पेश किये हैं उनमें मुख्य रूप से ब्रम्हस्थान टैक्सी स्टैण्ड की ठीका नीलामी, विज्ञापन शुल्क/ग्लोसाईन बोर्ड की वसूली ठीके पर दिये जाने, नलकूपों के संचालन व पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, नगर क्षेत्र के वार्डों एवं मा० कांशीराम जी शहरी गरीब आवासों में सफाई व्यवस्था व कूड़ों को उठाने हेतु लोडर, डम्पर, रिफ्यूज़ काम्पैक्टर, ट्रैक्टर, आटो रिक्शा आदि के संचालन, कर/राजस्व विभाग में सर्वेक्षण आदि का कार्य, नगर क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट व्यवस्था एवं मरम्मत कार्य, पालिका के कम्प्यूटरों का संचालन कार्य एवं अन्य कार्यों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराये जाने, वर्ष 2026-27 हेतु एकाउन्टेन्ट की सेवाएं लेने, दोहरी लेखा प्रणाली पर आधारित लेखों के रख-रखाव हेतु पूर्व की भांति चार्टर्ड, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट बाबत भूरा चूना, ब्लीचिंग पावडर, मच्छर मार दवा (एण्टी लार्वा)/सेनीटाईजर, एण्टी लार्वा, फागिंग हेतु दवा क्रयदारी, सफाई कर्मचारियों हेतु फ्लोरोसेन्ट जैकेट व अन्य आवश्यक उपकरण एवं सामग्री की क्रयदारी, कम्बल क्रयदारी, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने हेतु सूखी लकड़ी की क्रयदारी, होली, शब-ए-बारात, रमजान, ईद को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक निर्माण कार्य व पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं अति महत्वपूर्ण निर्माण/विकास कार्यों हेतु मा० सभासदगण/अध्यक्ष के प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल रहे।
इसी प्रकार ऐसे कई अन्य जरूरी कार्याें को भी मूर्त रूप देने के लिये बोर्ड के कल्याणकारी उद्देश्यों पर व्यय किये जाने की योजना बनायी गयी है। इस दृष्टिकोण से भी जनकल्याणकारी मुद्दे विशेष रूप से बजट में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
बैठक में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बोर्ड को आश्वस्त करते हुये कहा कि बोर्ड द्वारा पारित इस बजट के अनुरूप समस्त प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने हेतु पालिका परिवार संयुक्त रूप से जुट कर कार्य करेगा तथा नगरवासियों की हर प्रकार की सुविधा को सर्वाेपरि रखते हुये बोर्ड की हर मंशा को जमीन पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
बैठक में सभी सम्मानित सभासदगण, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, लेखाकार-त्रिलोकनाथ मिश्रा, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय व बलराम पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व राजीव कुमार शुक्ला, जलकल जेई-पंकज वर्मा, अवर अभियंता सिविल-मनोज कुमार सोनकर, रमेशचन्द, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक कमलेश पाण्डेय, कर लिपिक अनित सिंह एवं अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
