खालिसपुर स्थित लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल में आज सड़क सुरक्षा पर एक प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें लिटिल फ्लावर ग्रुप आफ स्कूल के सभी 6 शाखाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय को सड़क पर चलने के नियमों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था जो विद्यार्थियों के आने वाले भविष्य के लिए एक सकारात्मक पहलू के रूप में दर्शाया गया
इसमें बच्चों के अंदर एक अद्भुत क्षमता देखी गई । आने वाले भविष्य को देखते हुए यातायात निरीक्षक के निर्देशन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल ने 180 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा तथा

लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल निजामुद्दीन पुरा ब्रांच 165 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर वही लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल सिकटिया ब्रांच 160 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल निजामुद्दीन पुरा ब्रांच 165 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर वही लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल सिकटिया ब्रांच 160 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्य श्रीमती जीता लेप्चा जी ने सभी बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए यातायात नियमों को अक्षर से पालन करने पर जोर दिया।
प्रबंधक राम लखन यादव ने बच्चों की तैयारी को सराहा तथा पुरस्कार वितरित किया।
