जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर नर्सरी से 12 तक सभी विद्यालय 6 व 7 जनवरी को रहेंगे बंद

मऊ। कड़ाके की ठंड और शीतलह


र को देखते हुए जनपद में विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर नर्सरी से 12 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय 6 एवं 7 जनवरी को बंद रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। मौसम की स्थिति सामान्य होने पर विद्यालयों के संचालन को लेकर आगे आवश्यक सूचना जारी की जाएगी।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।