घोसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बैठक सम्पन्न, एसडीएम ने दिए पारदर्शिता और शत-प्रतिशत सत्यापन के निर्देश

घोसी (मऊ)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर घोसी तहसील सभागार में शनिवार एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने की।

बैठक में एसडीएम ने सभी सुपरवाइजरों, बीएलओ, लेखपालों एवं कानूनगो को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची का घर-घर जाकर सूक्ष्मता से सत्यापन किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और अपात्र व्यक्तियों के नाम समय पर हटाए जा सकें।

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव होती है, इसलिए इसे त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि बीएलओ, लेखपाल और कानूनगो की संयुक्त टीमों को क्षेत्रवार कार्य योजना सौंपी गई है। सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति साझा की और आवश्यक सुझाव भी दिए।

 एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने सभी   बीएलओ को निर्देश दिया कि बीएलओ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त मतगणना फार्म सभी मतदाताओं को वितरित करेंगे। मृत, डुप्लिकेट, अनुपस्थित और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान कर उनके लिए निर्धारित गणना प्रपत्र चिपकाए जाएंगे। कार्य पूर्ण करने के बाद बीएलओ को अपने मतदान केंद्र से संबंधित सभी मतदाताओं के लिए BLO App पर "EF Distribute" बटन पर क्लिक करना होगा। मृतक, डुप्लिकेट, अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं के लिए "EF Collect" पर क्लिक नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं से तीन बार मिलने के प्रयास के बाद रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करते हुए "Mark Uncollectable" बटन का उपयोग किया जाएगा। उसके बाद संबंधित गणना प्रपत्र अपलोड कर रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे।

एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन की तैयारी में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है। सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि घोसी क्षेत्र की मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और विश्वसनीय बने।