मऊनाथ भंजन। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, मऊ द्वारा नगर के दक्षिण पश्चिम स्थित दारुल उलूम ब्वायज हाई स्कूल में सर सैयद दिवस 2025 धूमधाम से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथ एमएलसी गुड्डू जमाली थे जबकि एएमयू अलीगढ़ के भूगोल विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा0 सालेहा जमाल ने समारोह की अध्यक्षता की। मऊ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नदीम अख्तर ताज द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से की गई। इसके बाद इंजी. लियाकत अली और शहजाद खुर्रम ने सर सैयद अहमद खां पर एक शोधपत्र प्रस्तुत किया। डा0 ज़हीर हसन ने सर सैयद पर कविता प्रस्तुत की।
एएमयू ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के सचिव सालिम सईद (तूबा ऑनलाइन) ने इस आकर्षक अवसर पर एसोसिएशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि हमारी एसोसिएशन ने उन छात्रों को छम्म्ज् नीट कोचिंग के लिये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना शुरू किया है जो शिक्षा के प्रति समर्पित हैं परन्तु उनके माता-पिता उनकी शिक्षा का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि हमने एएमयू ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के तत्वावधान में सर सैयद सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया है जिसमें चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में उन क्षेत्रों को भी सम्मानित किया गया है जिन्हें ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे छम्म्ज्ए ।डन् 10़2ए प्ैैए ब्। आदि में उत्तीर्ण हो कर अपना अलग मुकाम बनाया है।
इसके बाद अकील अहमद एनएन ने अपनी मिमिक्री से श्रोताओं को तरोताज़ा किया। इसके उपरांत शिक्षाविद ओवैस तरफदार ने सर सैय्यद अहमद खां के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुड्डू जमाली ने एक बहुमूल्य और अद्भुत भाषण दिया जो लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। उन्होंने अपने भाषण में ऐसी व्यावहारिक बातें बताईं जो कम्यूनिटी के लिये अत्यन्त लाभदायक सिद्ध होंगी। उन्होंने विशेषकर अरशद, सालिम अंसारी एवं तैयब पालकी जैसे मऊ के तीन नेताओं को खुलेआम प्रस्ताव दिया कि वे मऊ में एक मेडिकल कॉलेज खोलें जिसमें खर्च होने वाली राशि का आधा हिस्सा उनके द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैं यूं ही नहीं कह रहा हूँ बल्कि मैं अपनी बात में खरा हूँ। मैं अपनी बात में सच्चा हूं। मैं जो कहता हूं क्रिया रूप में भी वही आचरण करता हूँ। आप देख रहे हैं कि मैंने आजमगढ़ में निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की है, जिसमें सौ से ज़्यादा छात्र पढ़ रहे हैं जिनमें मऊ और आस-पास के छात्रों की भी बड़ी संख्या शामिल है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं डा0 सालेहा जमाल ने कहा कि सर सैय्यद खां ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विशेष करने का विषेश दृष्टिकोण दिया है। उन्होंने हमें साहस और सहनशीलता की शिक्षा दी है।
अंत में एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष हाजी शहाबुद्दीन इंजीनियर ने समारोह में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्रभावी स्वर में 'एएमयू तराना टीम' ने एसोसिएशन का तराना प्रस्तुत किया।
दारुल उलूम ब्वायज़ हाई स्कूल के प्रधानाचार्य शाहिद सुमन ने बहुत अच्छे अंदाज से कार्यक्रम का संचालन किया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हाजी फैसल फैजान ने रात्रि भोज का आयोजन किया।
इस विशेष अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, पूर्व सांसद सालिम अंसारी, पूर्व चेयरमैन तय्यब पालकी, अब्दुस्सलाम अलीग, इश्तियाक एडवोकेट, इशरत कमल एडवोकेट, हाजी इकबाल वेल्डिंग, डा० नूरुद्दीन, अलाउद्दीन ग्वालियर, हाजी फरीद, जावेद चंदन, अनीसुर्रहमान, शाहिद सुमन, अरशद अलमास, अजमल कैसर, आसिफ सेठ, शमीम अहमद एडवोकेट, मोतीउर्रहमन, फैसल फैजान, आरिफ ताज, आरिफ एनएन, अशअर फैजी, मास्टर आफताब, खालिद उमर, परवेज चंदन, आसिफ गिरहस्त, मोबश्शिर सेठ, हस्सान दानिश, डा० अनस एवं परवेज तरफदार आदि मौजूद रहे।