जनसुनवाई में एसडीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश


घोसी (मऊ)। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को एसडीएम घोसी अशोक कुमार सिंह ने तहसील कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने प्राप्त शिकायतों पर सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आए अधिकांश मामले भूमि विवाद, चक मार्ग व ग्रामीण रास्तों से संबंधित रहे। मिसरौली निवासी नवरतन चौहान ने चक मार्ग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा। गोंठा निवासी धर्मावती देवी ने भूमि विवाद एवं निर्माण में अवरोध की शिकायत की, जबकि डाढ़ी फतहपुर ताल नरजा के लक्षण निषाद ने गांव में रास्ते की समस्या उठाई।

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने उपस्थित आर


आरके सुधाकर और स्टेनो विपिन कुमार को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र प्रेषित किया जाए तथा समस्या का समाधान समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि जनता को बेवजह कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही न्याय व समाधान मिल सके।