नगर पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न, नगर विकास मंत्री मा0 ए0के0 शर्मा का बोर्ड द्वारा आभार व्यक्त





मऊनाथ भंजन। मऊ नगर पालिका परिषद में आज बोर्ड की विशेष बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही नगरवासियों को अधिकाधिक जन सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने काफी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किये। ये सभी प्रस्ताव नगरवासियों तक बोर्ड द्वारा उत्तम एवं श्रेष्ठ सुविधायें पहुंचाने हेतु खास कड़ी के रूप में बोर्ड पटल पर पेश किये गये हैं। बैठक में अध्यक्ष द्वारा लाये गये प्रस्तावों के रूप में जनकल्याणकारी योजनाओं को महत्वाकांक्षी सभासदों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। अल्बत्ता कुछ एक मुद्दों पर सभासदों के बीच खींचातानी एवं बहस-मुबाहिसा हुआ परन्तु अध्यक्ष महोदय के समझाने पर सभासदों ने सहमति बनाली। बैठक में बिजली उपकेन्द्र लगाये जाने हेतु बोर्ड ने नगर विकास मंत्री मा0 ए0के0 शर्मा का आभार व्यक्त किया।

आज की इस बैठक में नये सम्मिलित क्षेत्रों के साथ नगर के रास्तों, सड़कों, नालियों, नालों के निर्माण, जल निकासी, जल-जमाव, सफाई, इण्टरलाकिंग, पेय जलापूर्ति व पथ-प्रकाश की बेहतर व्यवस्था देने पर चर्चा के साथ ही कार्य संचालन में क्षमता वृद्धि हेतु पालिका कार्यालयों में कार्यरत् कर्मचारियों को आवश्यक प्रयोगार्थ वस्तुओं की उपलब्धता पर भी चर्चा हुयी। बैठक में सभासदगण एवं अधिकारियों के बीच सूक्ष्म समन्वय स्थापित करने व जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्रों के निर्गत करने की सम्यावधि पर भी विचार किया गया। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गत करने की प्रक्रिया की जांच पहले टैक्स विभाग के जिम्मे थी अब यह जिम्मेदारी सफाई विभाग को सौंप दी गयी है।

बैठक में बोर्ड ने जिन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया है उनमें मुख्य रूप से शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत (निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन) मानक उपविधि 2025 को बोर्ड द्वारा अनुमोदन किये जाने, आगामी पर्वाें को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक निर्माण कार्यों एवं पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, 33/11 के0वी0 के नये उपकेन्द्र बन्धा रोड के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने, शव यात्रा के लिये 1 अदद शव वाहन एवं 4 अदद बाडी फ्रीजर की क्रयदारी करने, मुंशीपुरा मखंवा पोखरी का सौन्दर्यीकरण करने, मुंशीपुरा मखंवा के पास नाला निर्माण कराने, सईदी रोड वार्ड नं0 28/41/36 मु0 न्याज मुहम्मदपुरा में सड़क सुधार कार्य व सी0सी0 रोड निर्माण कार्य कराने, वार्ड नं0 41/36 मु0 रसूलपुरा में आर0सी0सी0 नाला व सी0सी0 रोड का निर्माण करने व निर्माण/विकास कार्याें हेतु मा0 सभासदगण के प्रस्तावों पर विचार करने के इलावा कई अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।

बोर्ड की इस बैठक में सभी सदस्यों को अपनी-अपनी बातें रखने का पूरा-पूरा अवसर दिया गया। सभी सभासदगण ने अपने वार्डाें से सम्बन्धित जन आवश्यकताओं और समस्याओं को बोर्ड के पटल पर रखा जिसका संज्ञान लेते हुये पालिकाध्यक्ष ने उनकी मंशा के अनुरूप समस्याओं के समाधान और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये आश्वस्त किया।

पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल कई जनहित मुद्दों के पटल पर आते ही काफी नाराज हो गये तथा इस पर अविलम्ब सार्थक कदम उठाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बोर्ड में पास प्रस्तावों को अविलम्ब क्रिया रूप में लायें वर्ना सम्बन्धितों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।

श्री जमाल ने बताया कि कर निर्धारण के सम्बन्ध में नई कर विधि 'स्वकर प्रणाली' के लागू होने से अब नगरवासियों के भवनों पर करारोपण हेतु सहल प्रक्रिया उपलब्ध है जिसके माध्यम से गृह स्वामी द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी मात्र से ही पालिका द्वारा भवनों आदि पर करारोपण कर दिया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री जमाल ने कहा कि नगर के समुचित विकास के सभी पहलुओं पर बोर्ड की पैनी नजर है। इसी क्रम में बंधा रोड पर पालिका के स्लाटर हाउस में 33/11 के0वी0 के नये बिजली उपकेन्द्र के अधिष्ठापन से बाजार क्षेत्र को बिजली की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर वासियों, सभासदगण एवं पालिकाधिकारियों के मध्य क्षेत्रीय समस्याओं के संज्ञान एवं समाधान हेतु बोर्ड पटल पर खुली चर्चा के रास्ते खुले हैं। 

बैठक में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सभी सम्मानित सभासदगण, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार एवं पालिका के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।