कंचन तिवारी जी के विद्यालय में आज स्वास्थ्य से संबंधित तत्त्वबोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुसुम वर्मा जी ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में उ

पयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विस्तार से बताया कि यह रोग कैसे होता है, इसके प्रमुख लक्षण क्या हैं, इससे बचाव के उपाय कौन से हैं तथा समय पर पहचान और उपचार कितना आवश्यक है ।इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल जी के नेतृत्व में यह सराहनीय प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। छात्राओं में स्वच्छता एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए।इस
पयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विस्तार से बताया कि यह रोग कैसे होता है, इसके प्रमुख लक्षण क्या हैं, इससे बचाव के उपाय कौन से हैं तथा समय पर पहचान और उपचार कितना आवश्यक है ।इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल जी के नेतृत्व में यह सराहनीय प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। छात्राओं में स्वच्छता एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए।इस
कार्यक्रम में हमारी सचिव डॉ. अंजुला द्विवेदी जी, मीता जालान जी एवं अन्य बहनों की सक्रिय भागीदारी रही। कंचन तिवारी जी ने पूरे आयोजन का उत्कृष्ट संयोजन किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी और सार्थक बन सका।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की उत्सुकता और सीखने की लगन स्पष्ट झलक रही। उन्होंने न केवल ध्यानपूर्वक जानकारी सुनी, बल्कि अपने प्रश्न भी पूछे। छोटी-छोटी बातें उनके लिए कितनी प्रेरणादायी और उपयोगी साबित हुईं।