गोपीनाथ पी.जी. कॉलेज में नशा उन्मूलन पर प्रतियोगिता का आयोजन

गोपीनाथ पी.जी. कॉलेज में इनर व्हील क्लब के तत्वावधान में "नशा उन्मूलन" विषय पर एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज में फैल रही नशे की बुराइयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान आकाश, और तृतीय स्थान गुड़िया कुमारी ने प्राप्त किया। बच्चों ने अपनी कला से यह स्पष्ट संदेश दिया कि सिगरेट, शराब और अन्य नशे की आदतें युवाओं को गलत राह पर ले जा रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए समाज और परिवार को जागरूक होना होगा।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल ने कहा—
"आज की सबसे बड़ी चुनौती यही है कि नशा तेजी से युवाओं और यहाँ तक कि छोटे बच्चों तक को अपनी चपेट में ले रहा है। हमें बच्चों को सकारात्मक दिशा और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देनी होगी, तभी समाज नशामुक्त हो पाएगा।"
कार्यक्रम में क्लब की सचिव डॉ. अंजुला द्विवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी, संपादक श्रीमती रीतु अग्रवाल, आईएसओ श्रीमती निधि अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्षा श्रीमती ज्योति सिंह, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती मीना श्रीवास्तव


, तथा सदस्याएँ डॉ. कुसुम वर्मा, डॉ. रुचिका मिश्रा, श्रीमती रंजना जालान, और श्रीमती शिल्पी अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रही।यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक रहा बल्कि सभी उपस्थित लोगों को भी समाज में नशा उन्मूलन के लिए सक्रिय होने की प्रेरणा प्रदान कर गया।