मऊः जनपद की उभरती हुई प्रतिभा रुद्रांश ने बंगलुरु में आयोजित आरआरसीसी प्रतियोगिता में शतक की बदौलत अपनी टीम को अंडर-16 मैच का फाइनल जिताया। 126 रन की धमाकेदार पारी से फाइनल में जीत करने के साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट व बेस्ट विकेट कीपर आवर्ड भी प्रदान किया गया। क्रिकेट में तेजी से पहचान बना रहे रुद्रांश जनपद के एकमात्र क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, मेडिकल डायरेक्टर शारदा नारायण हास्पिटल डॉ सुजीत सिंह के पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि देश भर होने वाले अंडर-16 की अनेक प्रतियोगिताओं में रुद्रांश ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया है। आने वाले कल में वह राष्ट्रीय स्तर की टीम में अपना प्रदर्शन करने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं।
HomeUnlabelled
शारदा नारायण हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुजीत सिंह के पुत्र रुद्रांश ने बंगलुरु में सैकड़ा लगा मचाया धमाल