"एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्री इलामारन जी द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।

यह आयोजन 01 जुलाई से संचालित वन महोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके देखभाल और संरक्षण का विषय ध्यान दिया जाए तथा वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। साथ ही साथ पुलिस लाईन मऊ व जनपद मऊ के समस्त थाना परिसर में वृक्षारोपण कराया जा रहा है तथा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराए जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए।