चंद्रशेखर जी का था जादुई व्यक्तित्वः डॉ संजय सिंह एसएनएच में युवा तुर्क की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा संग निःशुल्क चिकित्सा शिविर




मऊः सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण आयाम स्थापित करने वाले जननायक चंद्रशेखर जी का व्यक्तित्व जादुई था। अपनी कार्यप्रणाली, ओजस्वी वक्तव्य एवं सांगठनिक क्षमता के कारण वह लोगों का मन मोह लेते थे। राजनीति में अपने के साथ विरोधियों के बीच भी उनका बड़ा सम्मान था। बलिया से निकलकर देश की राजनीति में स्थापित होने के बीच उन्होंने पूरे देश की पदयात्रा किया। अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से वह सदा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। उनके पैतृक गांव में निर्मित उनके सपनों के चिकित्सालय को नई उंचाई तक ले जाने के लिए शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट प्रतिबद्व है। उनके सपने को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार मंगलवार को व्यक्त किया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित प्रार्थना सभा में वह बोल रहे थे। 
शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने उनके व्यक्तित्व के विविध आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ राहुल कुमार सहित सभी चिकित्सकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। शारदा नारायण ग्रुप आफ हास्पिटल्स के सभी केंद्रों पर इस दौरान 267 लोगों के शुगर व ब्लडप्रेशर की निःशुल्क जांचकर दवाओं का वितरण किया गया।