मऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ नगर द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के निमित्त डी ए बी बालिका इंटर कॉलेज में पौधा वितरण कर पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया व सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज में मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डी ए बी कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती रंजीता सिंह, सोनी धापा इंटर कॉलेज की कला संकाय की प्रवक्ता व पूर्व प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख वीना गुप्ता, प्राचार्य सुशीला,जिला संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह,जिला संयोजक अनन्या शर्मा नगर मंत्री अविनाश गुप्ता की उपस्थिति रही।
पूर्व प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख वीना गुप्ता ने कहा कि ABVP, जो वर्ष 1949 में राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से स्थापित हुआ था, सदैव यह मानता आया है कि छात्र केवल शिक्षा के केंद्र नहीं होते, वे समाज के परिवर्तन के वाहक होते हैं। आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम इसी सोच का प्रतीक है — जहाँ हम न केवल अपने संगठन की स्थापना का उत्सव मना रहे हैं, बल्कि प्रकृति और भविष्य दोनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
जिला संयोजक अनन्या शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारतीय विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना था। इसका गठन 1949 में हुआ था, और यह एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है ।
नगर मंत्री अविनाश गुप्ता ने कहा कि वृक्ष केवल पेड़ नहीं होते, वे जीवनदायिनी होते हैं।
वे छाया देते हैं, ऑक्सीजन देते हैं, और धरती का संतुलन बनाए रखते हैं। आज जब पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है, ऐसे समय में यह छोटा-सा कार्य — एक वृक्ष लगाना — आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ा संदेश है।
ABVP हमेशा से समाज सेवा, पर्यावरण रक्षा, और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। आज का पौधा वितरण कार्यक्रम उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का एक कदम है।
इस अवसर पर नगर सहमंत्री सलोनी , प्राची आदि मौजूद रही।