श्रावण मास पवित्रता का प्रतीक है,प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न




प्रभारी जिलाधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा, सावन मेला एवं अन्य त्योहार 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 8 अगस्त तक मनाए जाने के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 


बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्य दिनेश भारती ने बताया कि सावन मास में कावड़ यात्रा, सावन मेला जनपद के विभिन्न स्थानों पर संपन्न होता है, मुख्य रूप से शिव मंदिरों पर कावड़ यात्रा मेला आदि का कार्यक्रम भी संपादित कराया जाता है। उन्होंने बताया की प्रमुख स्थान शीतला मंदिर, भीटी चौक, गाजीपुर तिराहा, फातिमा चौराहा आदि स्थानों पर भीड़ अधिक संख्या में होती है। वहां पुलिस की ड्यूटी पर्याप्त संख्या में लगाने की बात कही, तथा नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था ठीक कर लिया जाए तो किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इसके साथ ही खुले में मांस मछली आदि की बिक्री न किए जाने की भी बात उन्होंने कही।
पूर्व अध्यक्ष तैयब पालकी ने कहा की कावड़ यात्रा में शामिल लोग पैदल चलने के दौरान उनको काफी समस्या होती है, इसलिए उन्हें पेयजल, रुकने की उचित व्यवस्था जगह-जगह पर करने की आवश्यकता होगी।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि शीतला माता मंदिर को जाने वाली मुख्य मार्ग जर्जर की स्थिति में है, जिस रास्ते से मंदिर पर काफी संख्या में लोग आते जाते हैं। इसके अलावा कोपागंज शिव मंदिर के अंतर्गत बिजली के जर्जर तार को व्यवस्थित करने की बात कही गई। भारत लाल राही ने बताया कि जनपद में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित हो जाएगा तो कावड़ यात्रा के दौरान दुर्घटना से बचा जा सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है कार्य प्रगति पर है जल्द ही शहर सुंदर एवं स्वच्छ दिखेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने दिनेश कुमार ने बताया कि शीतला माता मंदिर का मुख्य मार्ग का कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अलावा साफ सफाई, पानी, कांवरियों को ठहरने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 
प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए बताया कि यह त्यौहार अपनी कमियों को दूर करने का त्यौहार है। श्रावण मास पवित्रता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा वाले मार्गों पर लाइट, बिजली के तार, पार्किंग, सड़क, नाले, मार्ग की मरम्मत, मन्दिरों आदि की भौतिक सत्यापन संबंधित अधिकारी पुनः कर लें, जिससे किसी समस्या को समय पूर्व ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिव मंदिरों के आसपास खुले में मांस मछली आदि की बिक्री न हो, गैर परंपरागत कोई भी कार्य न हो इसके लिए अधिकारी विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सभी शिव मंदिरों के पास एंबुलेंस डॉक्टर सहित उपस्थित रहेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने कहा कि जनपद के सभी शिव मंदिरों, प्रमुख स्थानों, सभी चौराहों सहित अन्य जगहों पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगी। किसी भी प्रकार की समस्या संज्ञान में आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि ड्यूटी के समय मोबाइल ऑन रखेंगे, जिससे किसी भी समस्या के बारे में अवगत कराया जा सके।
बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।