इनरव्हील क्लब ने सामाजिक सरोकार की तरफ एक कदम और बढ़ाया। स्थानीय ढ़ेकुलिया घाट तिराहे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एस एच ओ श्री अनिल सिंह जी को एक कैमरा प्रदान किया गया। साथ ही इनरव्हील ब्रांडिंग के लिए लोगो का अनावरण स्थानीय ई ओ श्री दिनेश कुमार यादव जी के कर कमलों से किया गया।
कार्यो की प्रशंसा करते हुए ईओ साहब ने क्लब की सराहना की। श्री अनिल सिंह का कहना था कि इस क्षेत्र में कैमरा बहुत आवश्यक है। जिससे आने जाने वालों पर निगाह रखी जा सके तथा अपराध रोके जा सकें। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट मीना श्रीवास्तव, सचिव ज्योति सिंह , कोऑर्डिनेटर डॉ रुचिका मिश्रा तथा लोकपाल विनीता पांडे की सहभागिता रही