मऊ।रोटरी क्लब प्राइड द्वारा बुधवार को जनहित में ढेकुलिया घाट स्थित त्रिदेव धाम मंदिर में दो हैवी एचवीएलएस आधुनिक पंखे लगवाया गया है। इसका उद्घाटन मऊ रोटरी के जनक स्व. डॉ एसएन खत्री की पत्नी आशा खत्री द्वारा किया गया।
गौरतलब हो कि नगर के ढेकुलिया घाट स्थित त्रिदेव मंदिर जो लोगों के श्रद्धा व विश्वास का केंद्र बन चुका है। मंदिर के विशाल प्रांगण में गर्मी को सीजन को देखते हुए रोटरी क्लब प्राइड द्वारा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन इत्यादि बड़ी संस्थाओं में लगाई जाने वाले एचवीएलएस (हैवी वैल्यू लो स्पीड) सीलिंग फैन समर्पित किए गए। लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से उक्त प्रांगण में दो पंखे लगाए गए। जिसका लोकार्पण पूर्वांचल के प्रख्यात चिकित्सक व मऊ जनपद में रोटरी क्लब की स्थापना करने वाले स्व डॉ एसएन खत्री की धर्मपत्नी आशा खत्री ने किया। जिन्होंने कहाकि रोटरी क्लब प्राइड सदैव से जनहित के कार्यों के लिए समर्पित होने वाला संस्था रहा है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।
इस मौके अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया, सचिव डॉ रितेश अग्रवाल, डॉ जीएस अग्रवाल, डॉ पीके गुप्ता, आलोक खंडेलवाल, अतुल जायसवाल, मनीष सर्राफ, सौरव मद्धेशिया, अनूप खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, बृजेश ओमर, विजय बहादुर पाल, रत्नेश सिन्हा, विशाल शर्मा सहित सभी रोटरी क्लब प्राइड सदस्य उपस्थित रहे।