बारहों भारद्वाज गोत्र के चौधुर चुनाव हुआ सम्पन्न

बनवध इंटर कालेज लुदुहीं के प्रांगण में बहुप्रतीक्षित बारहो भारद्वाज गोत्र के चौधुर के चुनाव के लिए आयोजित जनसभा में चौधुर पद के लिए श्री स्वामीनाथ राय ग्राम पतिला और उपचौधुर के लिए श्री धर्मेंद्र राय ग्राम कसारा  को चुना गया जिसमें डा नरेन्द्र राय, धर्मेंद्र राय, भूपेंद्र राय, बबलू राय, सौरभ राय, अरविन्द राय, नवीन राय, सोनू राय,प्रभात आनन्द राय, सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।