पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत पालिका के अधिकारियों के साथ की बैठक


मऊनाथ भंजन। आज पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने कक्ष में निर्माण विभाग एवं लाइट विभाग की एक समीक्षा बैठक की जिसमें नगर के विकास से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक का उद्देश्य मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत नगर पालिका में सृजित होने वाले नये क्षेत्रों एवं गावों को नगर के विकास की मुख्य धारा से जोड़ कर वहां का भी सर्वांगीण विकास करना एवं वहां के रहने वालों के लिये हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना है। यह बातें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बतायी हैं।

इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने बात करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर में सीसी रोड, पिच रोड, नाला, नाली, पथ प्रकाश, रास्ता निर्माण, जल निकासी, चौक, चौराहों एवं पार्कों आदि के सुंदरीकरण के लिये संयुक्त रूप से लगभग 35 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी योजनायें बनाई जा रही हैं। जिसके लिये पूरे नगर क्षेत्र को मद्देनजर रख कर सभी आवश्यक कार्याें की अधिकारियों संग चर्चा एवं समीक्षा की गयी है। श्री जमाल ने बताया कि नगर को विकास की नई दिशा देनेवाली इन योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन योजनाआंे को मूर्त रूप दिलाने में लगभग 35 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी जिसे प्रस्ताव के रूप में जल्द ही शासन को भेज दिया जायेगा।

श्री जमाल ने बताया कि नगर पालिका में शामिल हुये नये क्षेत्रों एवं गांवों का भी तीव्र विकास सरकार द्वारा धनराशि की स्वीकृति के साथ आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास मंत्री मा0 ए0के0 शर्मा ने स्वयं मुझ से कहा है कि नगर के सर्वांगीण विकास हेतु आप नगर पालिका द्वारा योजना बनाकर शासन को भेजिये हम विकास एवं निमार्ण हेतु धन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होने देंगे।
अध्यक्ष जी ने बताया कि इसी संदर्भ में आज हम पूरे नगर में आवश्यक कार्यों को मूर्त रूप देने के लिये गहन अध्ययन कर जनकल्याणकारी योजनायें बना रहे हैं जिनमें दोनों योजनाओं के अन्तर्गत नदी घाट, रोड निमार्ण, पथ प्रकाश, नाला निर्माण, रास्ता निर्माण एवं अन्य कई प्रकार की जनहित योजनायें शामिल हैं। इन योजनाओं के क्रिया रूप लेने से नगर में सम्मिलित होने वाले नये क्षेत्रों की कायाकल्प होगी जिसके लिये मेरा निरन्तर प्रयास जारी है।

उक्त बैठक में निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल जेई-पंकज वर्मा, जलकल-कैलाश समेत अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।