जहां दिन-रात 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटा मऊ विद्युत विभाग है, वहीं अब इंसानियत की एक नई मिसाल कायम करते हुए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर उनके जीवन को संबल देने का नेक कार्य भी किया। यह पहल साबित करती है कि सेवा का असली अर्थ सिर्फ जिम्मेदारी निभाना ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की रौशनी भी फैलाना है।
थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के जीवन में आशा की किरण जगाने के लिए मऊ विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रक्तदान का आयोजन किया। इस अभियान का नेतृत्व एसडीओ 2 अमित कुमार , एसडीओ कोपागंज दिलीप कुमार और एसडीओ टाउन मऊ कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से
राजा राम वर्मा (जेई), उत्सव पाण्डेय (लाइनमैन), राहुल यादव (लाइनमैन), प्रियनंदन सिंह (लाइनमैन), मोहम्मद असलम (लाइनमैन), संतोष यादव (लाइनमैन), अभिषेक कुमार (लाइनमैन), मंजर कमाल (लाइनमैन), राजकुमार (लाइनमैन),
मुकेश कुमार शर्मा (मीटर सुपरवाइज़र), मुकेश (टी.जी.-2), अमित राजभर (टी.जी.-2), निखिल सिंह (मिंटू सिंह) स्टाफ,
राघवेंद्र कुमार राय (स्टाफ), अभिषे कुमार राय (स्टाफ), अभिषेक यादव (स्टाफ), अमित कुमार (स्टाफ), अतुल कुमार सिंह (स्टाफ), अरुण कुमार शर्मा (स्टाफ) तथा रविश राज यादव (ओ.ए.) ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
रंगवर्षा के प्रोप्राइटर तथा मऊ थैलेसीमिया ग्रुप के सेक्रेटरी रवि खुशवानी ने भी रक्तदान कर इस मानवीय कार्य में अहम योगदान दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रकाश (एक्सईएन घोसी) और धनेन्द्र कुमार सिंह (एक्सईएन, ईडीडी-2 मऊ) उपस्थित रहे, जिन्होंने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और उनके इस प्रयास की सराहना की।
थैलेसीमिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य दिलीप कुमार पांडेय, राफे अंसारी, खालिद मुस्तफा और अजर फैजी भी मौजूद रहे, जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस सराहनीय पहल से मऊ विद्युत विभाग ने यह साबित कर दिया कि मानवता की सेवा में उठाया गया हर कदम समाज को मजबूत बनाता है और जरूरतमंदों के जीवन में नई ऊर्जा भरता है।