इनरव्हील क्लब मऊ की प्रेसिडेंट श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों ने हलीमा हॉस्पिटल के सामने एकत्रित मज़दूरों को धूप से अपना बचाव करने के लिए गमछे, बिस्किट्स तथा पानी की बोतलें वितरित किया। इस चिलचिलाती धूप धूप में क्लब की प्रेसिडेंट साहिबा, श्रीमती पूनम गुप्ता, और श्रीमती मीना अग्रवाल जी ने मजदूरों को अपने हाथों से गमछे देकर और पानी पिलाकर इस नेक कार्य को संपन्न किया
HomeUnlabelled
इनरव्हील क्लब ने गर्मी में धूप से बचने के लिए गमछे बिस्किट तथा पानी की बोतल मजदूरों को किया वितरित