जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुपालन में महामंत्री सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, मऊ द्वारा यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है कि माह मई व जून-2025 में न्यायालयों की कार्य अवधि समय 07.00 बजे पूर्वाह्नन से 01.00 बजे अपराह्नन रहेगी। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अनुपालन में जनपद न्यायालय, मऊ का माह मई व जून 2025 में प्रातःकालीन कार्यालय का समय पूर्वाह्नन 06.30 से अपराह्नन 01.30 बजे तक तथा न्यायालय का समय पूर्वाह्नन 07.00 बजे से अपराह्नन 01.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है, भोजनावकाश पूर्वाह्नन 10.30 बजे से 11.00 बजे तक रहेगा।
HomeUnlabelled
जनपद न्यायालय की कार्य अवधि में हुआ बदलाव। एक मई से न्यायालय सुबह 7 बजे से करेंगे कार्य