रतनपुरा (मऊ) हलधरपुर थानाक्षेत्र के मोलनापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक सामनें से आ रही दूसरी बाइक से टकरा कर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा उस पर बैठे दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे बाइक सवार घटना के बाद मची भगदड़ का लाभ उठाकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि शनिवार की शाम के लगभग 4:00 बजे सरायलखंसी थाने के बहरीपुर गाँव निवासी अंकित राजभर(22 वर्ष) पुत्र देवचंद तथा उसी गाँव के रहने वाले मनोज तथा उसका एक अन्य साथी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जब वे मोलनापुर के पा पहुँचे तो सामनें से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा कर अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें बाइक चालक अंकित राजभर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसपर सवार मनोज तथा उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया एवं मृतक अंकित के शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई प्रारंभ कर दिया।