मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी मंगलवार को मनाया जाएगा - दीपक महाराज शीतला माता मंदिर

श्री शीतला माता धाम पर श्री दीपक महाराज जी के व सभी विप्रजनों के सानिध्य में मकरसंक्रांति पर्व को लेकर 1 आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें मकर संक्रांति को लेकर सभी विप्रजनों ने अपनी अपनी पंचांग में देखकर राय दिया कि  संवत् 2081 शाके 1946 माघ कृष्णपक्ष प्रतिपदा तिथि दिनांक 14/01/2025 दिन मंगलवार को मकरसंक्रांति स्नान ध्यान पूर्णकाल बेला दिन भर हर्षोल्लास के साथ मकरसंक्रांति का पर्व मनाया जाएगा
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सभी विप्रजन  जैसे - दीपक महाराज,राजेश महाराज,मनीष महाराज,सुशील महाराज,सरस्वती महाराज,गोलू महाराज,संदीप,अनिल,राजेश, हरेराम,सत्यम,सुधाकर,विक्रम,लल्लन,अमरनाथ,मुरलीमनोहर,व राजकुमार तिवारी जी मौजूद रहे