रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित


रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने आज  एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें आगे आने वाले ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को मुफ्त ऊनी टोपी वितरित की गई। यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों, रिक्शा, ट्रॉली चालकों को ठंड के मौसम में राहत प्रदान करने और उनकी सहायता के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष जितेंद राखोलिया ने कहा कि  "हमारा उद्देश्य समाज के गरीब  व्यक्ति को गर्म रखने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह एक छोटा सा कदम है, लेकिन हम मानते हैं कि इससे उन्हें ठंड से बचने के लिए  बड़ी राहत मिलेगी।" उन्होंने आगे बताया कि रोटरी क्लब प्राइड मऊ पहले भी रिक्शा चालकों एवं गरीबों को बरसात से बचने के लिए रेनकोट, एवं धूप से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस वालों को छाता का वितरण कर चुका है। क्लब का  "स्वयं से ऊपर सेवा" ही उद्देश्य है जिसके अंतर्गत गरीब वर्ग का विशेष ध्यान रखकर कार्य किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,आजमगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराहा,सदर अस्पताल जाकर लगभग 100 टोपियां वितरित की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष जितेंद राखोलिया सहित क्लब के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे। सदस्यों ने क्लब की इस पहल की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।
रोटरी क्लब प्राइड मऊ आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट करेगा।