पुरानी पेंशन बहाली अटेवा के तत्वाधान में प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच आईपीएल सीजन 2 का आयोजन किया गया

पुरानी पेंशन बहाली अटेवा के तत्वाधान में पप्पू इंटर कॉलेज कोपागंज मऊ के मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच आईपीएल सीजन 2 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बापू इंटर कॉलेज कोपागंज ,मऊ के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र राम के कर कमल द्वारा किया गया उद्घाटन मैच सहित एकादश मधुबन क्रिकेट टीम बनाम अटेवा कोपागंज क्रिकेट टीम के बीच समय 9:30 बजे दोनों टीमों के परिचय के साथ प्रारंभ हुआ उद्घाटन के समय मंडलीय मंत्री श्री राजेश सिंह, जिला संरक्षक श्याम सुंदर यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्री रामविलास चौहान ,जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट जयराम सिंह यादव, जिलामंत्री एकजुट देवानंद, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार मौर्य,अटेवा महामंत्री एवं प्रदेशीय मंत्री एकजुट बिरजू सरोज अटेवा जिला अध्यक्ष आजमगढ़ सुभाष चंद यादव,मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ ओम प्रकाश राय, जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर यादव,जिला कोषाध्यक्ष आजमगढ़ कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ,संगठन मंत्री राम विजय ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत सलिल मैच अंपायर इटावा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद बाबू भारती विनय कुमार राजेश कुमार पप्पू कुमार संतोष मौर्य रामकेश यादव रवि प्रताप यादव तारकेश्वर पांडे जयचंद जी  उपस्थित रहे मैच का सफल संचालन कंट्री धीरज कुमार गुप्ता , विमल कुमार भारती एवं बृजेश यादव ने किया मैच कल 6 ओवर का हुआ कोपागंज टीम 9 विकेट से विजय दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच सर्वेश्वर रहे कुल लक्ष्य 34 रन का रहा द्वितीय राउंड में लेखपाल सदर टीम बनाम बाबा थानिदास इंटर कॉलेज अमिला टीम , थानिदास टीम ने कुल 38 रन का लक्ष्य दिया जिसे लेखपाल सदर टीम ने एक nps रूपी विकेट गवां कर मैच जीता , मैन ऑफ द मैच रहे सर्वेश सिंह रहे।तीसरे चरण में अटेवा घोसी  बनाम अटेवा राजस्व घोसी मो.बाद टीम चला। अटेवा घोसी ने 8ओवर में 76 पुरानी पेंशन रूपी रन का लक्ष्य समाचार लिखे जाने तक दिया है।चौथे चरण में एक और मैच खेला जाएगा।