मऊनाथ भंजन --उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कोपागंज के युवा व्यापार मंडल के कार्यालय में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई ।जिसका संचालन युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में विशेष रूप से आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर भी उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने कोपागंज कस्बे में बिजली के पुराने जर्जर तार, पूरे कस्बे में जगह-जगह लटकते हुए तार तथा बिजली के तारों से लगातार हो रही स्पार्किंग से उपभोक्ताओं और व्यापारियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है,तथा बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इन समस्याओं के प्रति बरती जा रहे उदासीन रवैये पर आक्रोश प्रकट करते हुए जिलाध्यक्ष श्री ओमर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोपागंज में शीतला माता मंदिर के पास बिजली का तार इतना नीचे लटक रहा है कि वहां पर दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित करने में आमजन को परेशानी हो रही थी, इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता तथा उप मंडल अभियंता (एसडीओ) को बताने के बाद भी उन्होंने उसे ठीक नहीं करवाया, तो हमने अधिशासी अभियंता से बात किया। तथा कोपागंज कस्बे में जर्जर हो चुके तारों को बदलने लटकते हुए तारों को ऊंचा करने लगातार हो रहे स्पार्किंग के संबंध में उन्हें जानकारी दिया तो उन्होंने उसी दिन शीतला माता मंदिर के पास के लटकते हुए तार को एक खंभा गड़वा कर ऊंचा तो करवा दिया ।और उन्होंने आश्वासन भी दिया कि दशहरा बाद जर्जर तारों को बदलने तथा लटकते हुए तारों को भी ऊंचा कर दिया जाएगा। परंतु दीपावली का त्यौहार आ गया, और ना तो तार बदल गया और ना तो लटकते हुए तारों को ऊंचा किया गया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कोपागंज कस्बे में सभी जर्जर तारों को बदलने तथा तारों को ऊंचा करने की मांग बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से व्यापार मंडल ने किया।
बैठक में उमाशंकर ओमर , आनंद ओमर ,कोपागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, मनोज कुमार बरनवाल ,ओम जी बरनवाल, युवा अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ,महामंत्री विकास वर्मा, दीपक मद्धेशिया ,आशु जायसवाल ,रोहित उमर वैश्य ,संदीप शर्मा, सत्यम जयसवाल, निखिल मद्धेशिया, शिवम गुप्ता, दीपक मद्धेशिया ,विनय वर्मा, बंसी गुप्ता, सोहन वर्मा, दिलीप मद्धेशिया, अभिषेक टोनी, गणेश बरनवाल, मनीष गुप्ता ,गोलू चौरसिया ,धीरज गुप्ता, विनय वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।