आनलाइन ठगी गई रकम (1,80,000/.रू) पुनः खाते में साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा वापस कराया


साइबर अपराध के माध्यम से ठगी गई धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही करने के परिप्रेक्ष्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के श्री महेश सिंह अत्रि तथा क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे  साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद मऊ के टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये आनलाइन ठगी के शिकार पीडिता नेहा पुत्री अमेरिका निवासी नयी बस्ती भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ का कुल रूपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया । आवेदिका द्वारा उच्चधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

साइबर फ्राडर ने आवेदिका को भ्रम पैदाकर अपने आप को रिस्तेदार बताया व इमरजेन्सी समस्या को बताते हुए बैंक खाता में 1,80,000/- रू जामा करा लिया घटना का खुलासा हुआ जब रिस्तेदार को फोन किया तब फ्राड कि जानकारी हुई जिसपर आवेदिका द्वारा तत्काल साइबर पोर्टल पर शिकायत किया गया।

साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है

किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल निम्नलिखित तरिकों के माध्यम से सूचना दें।                       
*1.* साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930/112 पर कॉल करें।
*2.* www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। तथा जनपद थाना व साइबर क्राइम सेल से तत्काल सम्पर्क करें।

निरीक्षक हरेन्द्र कुमार यादव मय टीम, साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद-मऊ ।