बरेली के जमीन अधिग्रहण घोटाले मामले में मुख्यमंत्री ने दोषी & लापरवाह अफ़सरो को चिन्हित करके सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया जिसमें 2 PCS अफ़सर के साथ ही साथ बरेली सदर के तहसीलदार लेखपाल उमाशंकर नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना और SLAO अमीन डबर सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है.