एन0एम0ओ0पी0एस0 /अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए और एन0पी0एस0 व यू0पी0एस0 के खिलाफ आक्रोश मार्च जीवन राम इण्टर कालेज के छात्रावास के मैदान से शिक्षक/कर्मचारी पैदल आक्रोश मार्च करते हुए गाजीपुर तिराहा से रोडवेज स्थित पं0 अलगू राय शास्त्री के प्रतिमा पर हजारो शिक्षक/कर्मचारी व विभिन्न विभागों शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, लेखपाल संघ, उच्च शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रेलवे, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, सहित विभाग संगठनों व विभागों के कर्मचारी समर्थन करते हुए कतारबद्ध होकर हाथों मंे तख्तियाॅ, बैनर, पोस्टर पर विभिन्न माॅग व तिरंगा झण्डा लेकर जोरदार नारों के साथ जय युवा, जय अटेवा, विजय कुमार बन्धु तुम संघर्ष करों-हम तुम्हारे साथ हैं। एक देश, दो विधान-नही चलेगा-नही चलेगा। एन0पी0एस0-गो बैक, यू0पी0एस0-गो बैक एवं पुरानी पेंशन बहाल करों के नारे लगाते हुए आजमगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराहा, रोडवेज स्थित पं0 अलगू राय शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण और अल्प सभा सम्बोधन के साथ आक्रोश मार्च का समापन किया गया उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष जयराम यादव ने कहा कि सरकार एन0पी0एस0 एवं यू0पी0एस0 को वापस लें व महामंत्री देवानन्द ने कहा कि ये पुरानी पेंशन सरकार बहाल करें अन्यथा आन्दोलन और तेज किया जायेगा। और वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार हमारी माॅगे पुरानी पेंशन जिसका विगत 10 वषों से अनवरत माॅग किया जा रहा है इसके साथ कोई छलावा करती है, तो आन्दोलन को और तेज करते हुए अक्टूबर माह, नई दिल्ली में पूरे देश के शिक्षक कर्मचारी आन्दोलित होने के लिए बाध्य होंगे।
