सपा सांसद राजीव राय को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू


मऊ घोसी लोकसभा से सपा सांसद राजीव राय को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात नम्बर से जान से मारने की धमकी मिली है। मऊ शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं सांसद राजीव राय का कहना है कि एक नंबर से उनको लगातार फोन आ रहा था। फोन उठाने पर उधर से जान मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में मऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस संबंध मे अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह यत्री का कहना है कि सांसद राजीव राय की तरफ से सूचना दी गई थी कि 20 सितम्बर को 10 बजकर 11 मिनट पर उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है