नवरात्रि पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा।नवरात्रि पर श्री शीतला मैया का दरबार अनोखा और अदभुत सजेगा ।उक्त विचार है श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा के।वे मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में मंदिर समिति की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे।इस अवसर पर सर्व सम्मति से तय हुआ कि माता जी का श्रृंगार वाराणसी से कारीगरों द्वारा वास्तविक फूलो से प्रतिदिन अलग अलग ढंग से किया जाएगा ।इसके अतिरिक्त समूचे परिसर को प्राकृतिक और आर्टिफिशियल फूलों से सजाया जाएगा । मंदिर परिसर में मेले को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक अस्थाई मंच लगाया जाएगा जिसका संचालन प्रातः मंगला आरती से रात्रि तक समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। मंदिर परिसर में भीषण गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के शासन और प्रशासन से समिति प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मांग किया जाएगा ।इस अवसर पर बैठक को भरत लाल राही इंजी वीरेंद्र कुमार संजय खंडेलवाल गिरीश चंद मद्धेशिया महातम यादव पारसनाथ गुप्ता तथा अरविंद वरनवाल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री डा रामगोपाल गुप्त ने कहा कि नवरात्रि पर सभी आयोजन पूर्व की तरह उत्साह और श्रद्धा से भरपूर होकर किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया ने आय व्यय का विवरण विस्तार से प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री प्रकाश अग्रवाल अभिषेक सिंह सौरभ मद्धेशिया पारस नाथ गुप्त संजय खंडेलवाल अजय गुप्त विजय तुलस्यान राजेश राय हरिकृष्ण उपाध्याय राम अवध सिंह प्रदीप सिंह समेत सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।