चोरी की 09 अदद मोटर, टुल्लू, छिड़काव मशीन व 01 अदद मोटरसाईकिल तथा 01 अदद मैजिक के साथ 05 शातिर चोर गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी घोसी श्री दिनेश दत्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना कोपागंज पुलिस द्वारा रेवरीडीह अण्डर पास से चोरी से संबंधित अभियुक्तगण महेश राजभर पुत्र हरिशचन्द्र राजभर, दिलीप साहनी पुत्र स्व0 विनोद साहनी, प्रताप राजभर पुत्र लालाजी राजभर, विशाल राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर निवासीगण सनेखपुर, रोहित राजभर पुत्र अमित राजभर निवासी सुल्तानपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की सिचाई करने वाली 09 अदद मोटर , एक अदद टुल्लू पम्प, एक अदद छिडकाव मशीन व चोरी करनें में प्रयुक्त एक अदद मैजिक (यूपी 54एटी3091) तथा एक अदद मोटरसाईकिल(यूपी54एवी6289) बरामद किया गया । जो संबंधित मु0अ0सं0 255/24 धारा 303(2),307,317(2)(5) बीएनएस व मु0अ0सं0 205/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस अभियोग में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया । तथा उक्त चार पहिया व दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1. महेश राजभर पुत्र हरिशचन्द्र राजभर निवासी सनेखपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ ।
2. दिलीप साहनी पुत्र स्व0 विनोद साहनी निवासी सनेखपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ ।
3. प्रताप राजभर पुत्र लालाजी राजभर निवासी सनेखपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ ।
4. विशाल राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर निवासी सनेखपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ ।
5. रोहित राजभर पुत्र अमित राजभर निवासी सुल्तानपुर थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ
1. चोरी की सिचाई करने वाली 09 अदद मोटर ।
2. एक अदद टुल्लू पम्प ।
3. एक अदद छिडकाव मशीन ।
4. चोरी करनें में प्रयुक्त एक अदद मैजिक (यूपी 54एटी3091) तथा एक अदद मोटरसाईकिल(यूपी54एवी6289) ।

प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर सिंह, उ0नि0 हरिकेश यादव, हे0का0 नरेन्द्र यादव, का0 सतवंत, का0 अवधेश कुमार, का0 पप्पु कुमार, का0 मंजीत कुमार थाना कोपागंज जनपद मऊ ।