संचारी रोग अभियान के दृष्टिगत बनाए गए कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह कंट्रोल रूम संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने एवं किसी भी तरह की शिकायत होने पर उसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने के उद्देश्य स्थापित की गई है। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। साथ ही उन्होंने संचारी रोग अभियान से जुड़े समस्त विभागों को कार्य योजना के अनुसार प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने कार्ययोजना के अनुरूप कार्य न करने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।