मऊ। अतुल राय के जन्मदिवस का उत्सव समर्थको ने रक्तदान कर मनाया। समर्थको द्वारा जन्मदिवस रक्तदान कर मनाया गया जिससे दूसरों के जीवन में भी अतुलनीय सहयोग हुआ। पूर्व सांसद अतुल राय के 43वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला हॉस्पिटल मऊ में उनके प्रतिनिधि गोपाल राय के नेतृत्व में 43 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहाकि एक सामाजिक कार्यकर्ता के जन्म का उत्सव ऐसा हो जिससे समाज के अन्य लोगों को भी स्वस्थ जीवन में सहूलियत प्राप्त हो सके। कुछ इसी सूत्र को ध्येय वाक्य बनाते हुए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया जाता है। इस वर्ष उनके 43वें जन्मदिवस के अवसर पर कुल 43 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि काफी बड़ी संख्या में समर्थक रक्तदान को तैयार थे। लेकिन खराब मौसम व जिला अस्पताल में भारी जलजमाव के चलते केवल 43 लोगों का ही रक्तदान हो पाया है। हालाकि इसके अतिरिक्त काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है। जरूरत पर उनसे रक्तदान करवाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश राम प्रमुख, राहुल राय ग्रामप्रधान ठाकुरगांव, वीर बहादुर राय, बसिया राम, राजेश राय, सरोज, संजीत यादव, शिवानंद यादव, नवीन राय, विनीत राय, नीतीश राय, अमित राय, नागेंद्र राम, सनोज राजभर, संतोष राजभर जिला पंचायत सदस्य सहित काफी बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।