आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कंपोजिट विद्यालय भुजौटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों की उपस्थिति,उनकी शिक्षा के गुणवत्ता स्तर की जांच की तथा बच्चों से विभिन्न विषयों पर आधारित जानकारियो को साझा किया। उन्होंने अध्यापकों को बच्चों के शिक्षा के गुणवत्ता स्तर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा एमडीएम के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन मीनू के अनुसार उपलब्ध कराने को कहा। बच्चों के स्कूल में ठहराव हेतु उन्होंने उनके अभिभावकों से नियमित संपर्क कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।