फर्जी दस्तावेजो के साथ एक फेरीवाला गिरफ्तार


 कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान एक फेरीवाला द्वारा फर्जी दस्तावेजो से लोगो को ठगने व बहलाने के संबंध में सूचना पर समीम अहमद पुत्र सौकत अली निवासी भुडकडी महाराजनगर थाना मानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से दो गलत नाम पते का आधार कार्ड बरामद कर को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/24 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।