मऊ - जितनी बड़ी जीत है उतनी बड़ी ज़िम्मेदारी है, मैं अपने हर वादे को निभाऊंगा और जनता की सेवा के लिए हमेशा आपके बीच मिलूंगा उक्त बातें आज एस.आर.ज़ेड फाउंडेशन डिजिटल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर का उद्घाटन करते हुए घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने कहीं।
डिजिटल लाइब्रेरी व स्टडी सेंटर का फीता काटने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा. राजीव राय ने कहा कि मेरा सपना है कि मेरे मऊ शहर के बच्चे मऊ में रहकर ही डॉक्टर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकें उसके लिए मैं प्रयासरत हूँ जल्द ही मऊ में इसके लिए कोई इन्तेज़ाम किया जाएगा, उन्होंने फाउंडेशन के सदस्यों को स्वयं माला पहनाकर उनकी हौसला अफज़ाई भी की, और बतौर एक शिक्षक अपने आप को प्रस्तुत करते हुए शिक्षा जगत से जुड़ी बातों को भी साझा किया।
नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी व स्टडी सेंटर समय की जरूरत है जिसके लिए नगर पालिका परिषद मऊ भी प्रयासरत है जहाँ शहर के बच्चे बैठ कर पढ़ाई कर सकें, डिजिटल स्टडी सेंटर खुलने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी पहल है इस के लिए शहर के लोगों को जैसी आवश्यकता होगी वह सहयोग करेंगे।
समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अंसारी ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ये डिजिटल स्टडी सेंटर बहुत ही उपयोगी है, बच्चों को इधर-उधर घुमने से बचना चाहिए और अपना बहुमूल्य समय पढ़ाई में लगाना चाहिए जिससे उनका कैरियर बन सके।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मो तय्यब पालकी ने कहा कि घरों में लूम चलने की वजह से पढ़ाई करने में जो समस्या आती है वह इस तरह के स्टडी सेंटर खुलने से दूर हो जाएगी और एकाग्रता से पढ़ाई कर सकेंगे।
सपा नेता आबिद अख्तर ने इस कार्य के लिए सभी से सहयोग की अपील की और इस तरह के स्टडी सेंटर को मऊ के विकास की एक कड़ी बताया।
जमाल अख्तर अर्पण ने डिजिटल स्टडी सेंटर के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन डीसीएसके पीजी कालेज प्रोफ़ेसर मो ज़्याउल्लाह ने किया ।
इस अवसर पर सभासद मो सालिम,मोहम्मद, शाहिद लारी, अल्तमश अंसारी, मज़हर मेजर, मौलाना मज़हर आज़मी, डाॅ शकील अहमद, मुन्ना यादव, सईदुर्रहमान इंजिनियर, ज़ाहिद इंजिनियर, सभासद इकबाल अहमद, अनीस अहमद, राशिद असरार, सईदुज़्ज़फर, सरफराज़ अहमद, हारिश शकील, अरशद बसर, नेज़ाम, रईस अहमद, मोहम्मद ओसैद, अभिषेक आदि उपस्थित थे।