स्कूल चलो नामांकन की शुरुआत जिलाधिकारी और बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर बनौरा में एक दर्जन बच्चों का नामांकन और स्वागत चंदन रोली माला और गिफ्ट देकर कराया। सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने परदहां विकास खंड के आदर्श विद्यालय कंपोजिट सुल्तानपुर बनौरा पहुंच कर अभिभावकों की उपस्थिति में चंदन माला के साथ नामांकन कराया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की सुल्तानपुर बनौरा के प्रधानाध्यापक और समस्त शैक्षिक स्टाफ के साथ यहां के जागरूक अभिभावकों की प्रशंसा करता हूं कि बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता और नियमितता के प्रति जागरूक है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि स्कूल चलों अभियान को गति दें और घर घर संपर्क कर सरकारी विद्यालयों मे दाखिला कराए।बी एस ए संतोष कुमार उपाध्याय ने शैक्षिक स्टाफ और वार्ड वासियों के समन्वय की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि शैक्षिक और सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों मे विद्यालय अग्रणी है। प्रधानाध्यापक अजय राय ने सभी का आभार प्रकाशन किया।इस अवसर पर बच्चों को शैक्षिक किट भी प्रदान किया गया। नामांकन अभियान में खंडशिक्षा अधिकारी सुनील सिंह,राजित लाल,अध्यक्ष कृष्णानंद राय,सभासद विनोद चौहान,राम सरीख,शिक्षिका सरिता राय,फरहत,सायमा फरजाना सहित सेकडों महिला अभिभावक विशेष रूप से रहीं।
