ग्रापए ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को सौंपा ज्ञापन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर बोले- पत्रकारों के लिए मऊ में भी बनेगा संकुल भवन


मऊ उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट भवन के निकट पत्रकारों के लिए आवंटित संकुल भवन के निर्माण के लिए धन निर्गत किए जाने को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिमंडल विकास भवन पर आए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा                                            

मुख्य सचिव बोले कि मऊ में भी पत्रकारों के लिए बनेगा संकुल भवन। 
जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा जी आए हुए थे यहां पर विकास भवन में आए और यहां ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र राय महामंत्री प्रदीप सिंह और गोपाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को ज्ञापन सोपा मांग किया कि संकुल भवन के निर्माण के लिए धन आवंटित करके भेजा जाए ताकि निर्माण प्रक्रिया शुरू हो सके इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मऊ में भी जल्द बनेगा संकुल भवन पत्रकारों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
बाद में मुख्य सचिव ने विकास भवन प्रांगण में नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण किया।