रोटरी क्लब मऊ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शारदा नारायन इंटिट्यूट ऑफ नर्सिंग & पैरामेडिकल साइसेंस गड़वा पहसा मऊ मे पौधारोपण का बृहद कार्यक्रम किया गया जिसमे बिभिन्न प्रजाति के लगभग 50 पौधे लगाए गए,
रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आज जब हम भीषण गर्मी से जूझ रहें हैं जीना दुस्वार हो गया हैं,इंसान ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहें इसका सीधा सीधा मतलब हैं कि हमने बृक्ष जिस संख्या में काटे ज्यादा तो छोड़ दीजिये उससे कम भी लगाया नहीं यदि ऐसी ही स्थिति रही तो वो दिन दूर नहीं जब ग्लोबल वर्मिंग और भीषढ़ गर्मी की वजह से हम मरने को मजबुर होंगे, सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक ब्यक्ति यथा संभव अधिक से अधिक पौधा लगाए और कुछ नहीं तो कम से कम एक पौधा जरूर लगाए. पौधा पौधा लगाने के साथ साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उसकी उचित देखभाल हो जिससे पौधे फलते- फूलते रहें नस्ट न हो,इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए आज यहाँ नर्सिंग कॉलेज के प्रांगढ़ में ये पौधारोपड़ किया गया हैं जिससे हमारा पर्यवारण, हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता और हमारा जीवन बचा रहें,
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो.डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारा कर्तब्य है इस समय प्राकृतिक तापमान के वजह से जन जीवन प्रभावित है इस पर काबू पाने के लिए हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए ताकि हम इस प्राकृतिक आपदा से बच सके, डॉ सिंह ने बहुत ही बिस्तार से जीवन में बृक्ष के महत्व को समझाया, उन्होंने सभी जनमानस से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक परीक्षारोपण करें,वरिष्ठ रोटेरियन डॉ राहुल कुमार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि बृक्ष का महत्व हमारे जीवन में बहुत ही अधिक हैं बिना बृक्ष के जीवन ही संभव नहीं, एक पौधा का रोपड़ एक पुत्र के समान होता हैं ,रोटरी क्लब मऊ के आगामी अध्यक्ष रो. प्रदीप सिंह ने कहा कि बृक्ष कि महत्ता को बखूबी समझते हुए रोटरी क्लब मऊ ने आज बिभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपड़ किया किया, कार्यक्रम को पर्यवारणविद शैलेन्दर यादव ने सम्बोधित करते हुए गीत के माध्यम से लोगो का आह्वान किया कि लोग अधिक से अधिक पौधा लगाए,इस कार्यक्रम के संयोजक रो.डॉ अजय सिंह ने रोटरी द्वारा किये जा रहें इस पौधारोपड़ की भूरी भूरी सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम सदैव होते रहने चाहिए, इस कार्यक्रम में बोलते हुए रो.डॉ एस खालिद ने कहा कि बिना बृक्ष के जीवन कि कल्पना ही नहीं हो सकती और आज जब हम इस भीषढ़ गर्मी से जूझ रहें हैं ऐसे में सिवाय बृक्ष लगाने के और कोई रास्ता नहीं , सचिव शौरभ बरनवाल ने नगर वासियो से पौधा लगाने की अपील की ताकि हम प्राकृतिक आपदा से उबर पाए कहा कि पौधा लगाना प्रत्येक ब्यक्ति का नैतिक कर्तव्य हैं,
इस अवसर पर मुख्य रूप से
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह,क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय सिंह,डॉ राहुल कुमार,आगामी सत्र के अध्यक्ष रो. प्रदीप सिंह,रो. डॉ एस खालिद, पर्यावरणविद शैलेन्दर यादव, एवं सचिव शोरभ बरनवाल, शिवकुमार सिंह एवं शारदा नारायण नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के सभी स्टॉफ उपस्थित रहें,.