UP Weather: यूपी में तीन दिनो तक बारिश आंधी- तूफान, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

 


UP Weather: यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। लोग गर्मी से बेहाल हैं। भीषण गर्मी ने पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई जिलों में पारा 47° के आसपास पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में अगले तीन दिनों तक आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। 


UP Weather: मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में तीन दिनों तक आंधी तूफान के साथ मौसम की फुहार पड़ने की संभावना जताई है। जिससे पूर्वी यूपी में गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन पश्चिमी यूपी में मौसम का तेवर बरकरार रहेगा। पूर्वी यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आज से 3 दिनों तक आंधी तूफान बारिश होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यूपी में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहा। वही फतेहपुर बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में 42 से 46 डिग्री के आसपास रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहा है।

इन जिलों में तीन दिनों तक आंधी तूफान बारिश का अलर्ट

बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा

वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।