"समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन मऊ" की महिलाओं ने मुसहर मलीन बस्ती में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया वहां की महिलाओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में समझाया तथा सोच समझ कर किसी बहकावे में ना आकर,किसी लालच में न पड़कर अपनी सूझबूझ से राष्ट्रहित में शत प्रतिशत वोट देने के लिए प्रेरित किया l
संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता पांडेय ने बताया कि- असल में जागरूकता अभियान ऐसे ही मलिन बस्तियों में चलाने की आवश्यकता है जागरूकता के दौरान कई महिलाओं ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि- हमरी एक वोट ना देले से का बन जाई का बिगड़ जाई इस पर समझाया गया कि जिस तरह से अपने शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक-एक बूंद खून और एक-एक बूंद जल का बहुत ही आवश्यकता है ठीक उसी तरह से देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है l एक-एक रन से जिस तरह मैच हारा एवं जीता जा सकता है ठीक उसी तरह से एक-एक वोट से सरकार को बनाया एवं गिराया जा सकता है आभा त्रिपाठी किरण गुप्ता अनुभूति द्विवेदी आदि ने महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा उससे दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए संगठन की तरफ से आश्वासन दिलाया l