रोडवेज स्थित मां दुर्गा के वार्षिकोत्सव पर कराया गया सुंदरकांड पाठ

नगर के रोडवेज  स्थित मां दुर्गा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विगत 7 मार्च से काशी के प्रकांड विद्वानों द्वारा मां शत चंडी का पाठ किया जा रहा है । इसी क्रम में श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ किया गया।इस अवसर पर सर्वेश राय ने मनमोहक देवी गीत को प्रस्तुत किया जिसे सुनकर श्रोता विशेषकर माता और बहने झूमने लगीं।कार्यक्रम के अंत में  मां दुर्गा मंदिर समिति के प्रमुख आनंद गुप्ता अश्विनी बरनवाल राजू बरनवाल राजेश गुप्ता आदि द्वारा श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार के प्रमुख रवि प्रकाश बरनवाल अरुण वर्मा मनोज तिवारी  रिंकू मिश्रा अजय गुप्ता सर्वजीत राजेंद्र गुप्ता अर्जुन राजभर समेत दर्जनों लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए समिति के प्रमुख डा रामगोपाल ने कहा कि श्री हनुमत कृपा सेवा समिति ने अपने संकल्प के अनुरूप पूरे जनपद के घर घर में सुंदर काण्ड पाठ की अलख जगाई है।मांगलिक अवसरों पर सुंदर काण्ड पाठ कराने की होड़ मची है । डा गुप्त ने कहा कि श्री सुंदर काण्ड  को सुनने और पढ़ने मात्र से ही मनुष्य  का इह लोक और परलोक दोनों सुधर जाता है। अंत में मां दुर्गा और श्री राम दरबार की आरती उतारते हुए प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से  अजय मिश्र  दिनेश बरनवाल  अशोक यादव गिरधर गुप्ता मोती लाल विश्वकर्मा प्रदीप कुमार  दीप कुमार अश्वनी वर्मा मुरलीधर मिश्रा धर्मराज मौर्य अशोक कांस्यकार विजय कुमार  अनिल शर्मा कमलेश सिंह राजेश क्षतीजा प्रकाश चंद वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।