खुशियों का उपहार एक प्रेरणादायक कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी बी,के शिवानी दीदी का मऊ आगमन पर


सारे संसार के लोगों के जीवन में सुख शांति और आनंद का संचार करने वाली अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी बीके शिवानी का मऊ शहर में 12 मार्च को आगमन हो रहा है । एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय जीवन राम छात्रावास के मैदान, सोनी धापा इंटर कॉलेज के सामने 12 मार्च की शाम 6:00 बजे से 8:30 बजे तक 'खुशियों के उपहार' विषय पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में अपना व्याख्यान देंगी। इस दौरान पूरे जनपद एवं आसपास के जनपदों से लगभग 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। 
उक्त जानकारी ब्रह्माकुमारीज मऊ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला ने दी। वे सेवाकेंद्र पर आयोजित पत्रकारों को सम्बोधित कर रही थी। 
उन्होंने बताया कि भाग लेने वालों को  एंट्री पास जारी किया गया है। जिन लोगों को पास नही मिल पाया है उन्हें  ग्राउंड गेट पर एंट्री पास उपलब्ध कराया जाएगा । जो पूर्णतया  निःशुल्क होगा। 
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के जनसंपर्क अधिकारी  बीके कोमल ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके आगमन को लेकर पूरे जनपद में अति उत्साह है। उनका एक एक शब्द जिंदगी की तमाम उलझनों और समस्याओं को सुलझाने में जादू का काम करता है। 
 बी0के0 शिवानी बहन को पूरी दुनिया में करोड़ों लोग सुनते हैं और उनको सुनने के लिए स्थानीय लोगों में बहुत उत्साह है वह मऊ में एक रात प्रवास करेंगे और 13 मार्च को सुबह संस्थान से जुड़े स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे और पुनः दोपहर में गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेगी ,बी0के0 शिवानी को सुनने से सभी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो जाता है
मंगलवार दोपहर को ही पहुंचेगी मऊ: बीके शिवानी अपने व्यस्ततम समय से मंगलवार दोपहर को ही मऊ पहुच जाएंगी। इस कार्यक्रम में वाराणसी GVसब जोन की अतिरिक्त निदेशिका बीके परिणिता, बीके दीपेंद्र,बी0के बिपिन समेत संस्था के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहेंगे।