सामर्थ्या मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की लखपति दीदियों को उप मुख्यमंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र

 उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में
इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ में सामर्थ्या मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की 200 महिलाओ को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा संबोधित किया गया तथा इस अवसर पर संस्थान के तीन लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी डॉक्टर प्रशांत मांडव्य द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा अब तक लगभग साठ हजार से भी अधिक दीदियों को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। डॉ प्रशान्त द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि कम्पनी इन लखपति दीदियों के माध्यम से  लगभग तीन लाख पच्चीस हजार  लीटर दूध प्रतिदिन एकत्र कर रही है। डॉ प्रशान्त ने यह भी जानकारी दी कि सामर्थ्या मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़कर अब तक लगभग चार हजार से भी अधिक लखपति दीदियां बन चुकी है।