जनपद में शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी द्वारा भारी संख्या में जनपदीय पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों मिर्जाहादीपुर, औरंगाबाद, टीसीआई मोड़, संस्कृत पाठशाला, चौक होते हुये कोतवाली इत्यादि स्थानों पर रूट मार्च/पैदल गस्त किया गया। इस दौरान जगह-जगह पर आमजन से वार्ताकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा शांति/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति भरोसा दिलाया गया। साथ ही साथ सड़क के किनारे अतिक्रमण के सम्बन्ध में सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें