घोसी संघर्ष समिति घोसी ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को भेजा ज्ञापन

घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय अपने सभी साथियों के साथ बैठ कर विचार विमर्श किया और कहा कि प्रतिदिन सुबह वाराणसी एवं शाम को लखनऊ के लिए ट्रेन दोहरीघाट से चलाई जाये इसके लिए रजिस्ट्री द्वारा एक ज्ञापन भेजा गया है, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आमजनता की सुविधा के लिए प्रतिदिन सुबह वाराणसी एवं शाम को लखनऊ के लिए ट्रेन चलाई जाए ,जिससे आमजनता एवं व्यापारी को इसका लाभ मिल सके एवं साथ ही साथ रेलवे का भी राजस्व बढ़ सके, ज्ञापन माननीय प्रधान मंत्री जी, रेल मंत्री जी, रेल बोर्ड के चेयरमैन, नगर विकास मंत्री जी एवं महाप्रबंधक जी के नाम भेजा गया और सभी से अनुरोध किया गया कि इस ज्ञापन पर विचार करते हुए मार्च , अप्रैल 2024 से ही इन ट्रेनों का संचालन किया जाय
साथ ही साथ जब तक सहजनवा वाली ट्रैक नहीं बन पा रही है तब तक मऊ से जाने वाली सभी साप्ताहिक ट्रेनों को दोहरीघाट से चलाई जाए जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके एवं रेलवे को भी इसका लाभ मिल सके
*संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, जियाउद्दीन खान, महामंत्री खुर्शीद खान, नौशाद खान, बदरूल इस्लाम, अबरार अहमद, प्रशांत गौड़, निर्भय पांडेय, रमेश चंद्र सिंह, राजेश जायसवाल, राजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, राजेश पांडेय, नेहाल अख्तर, गोपाल साहनी, हाफिज जावेद खान, शमशाद अहमद, हरेंद्र चौरसिया, अरविंद मौर्य, अरुण पांडेय,विवेक राय, सहित सभी ने अपनी बात कहते हुए कहा कि ज्ञापन रजिस्ट्री द्वारा भेज दिया जाय,  आपको बताते चलें कि इसके पहले भी 8 जनवरी को इसी मांग को लेकर अध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडेय ने ज्ञापन रजिस्ट्री किया गया था लेकिन अभी तक कोई जवाब नही आया तो आज फिर से रजिस्ट्री किया गया है, अध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर ट्रेन नहीं चली तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा