अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मऊ ने एक के शर्मा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति व भगवान चित्रगुप्त मंदिर के लिए दिया ज्ञापन

नेताजी सुभाषचंद्र बोस और मुंशी प्रेमचन्द की मूर्ति मऊ नगर में स्थापित करने तथा भगवान चित्रगुप्त मंदिर पिढ़वल में बारात घर बनवाने के लिए जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मऊ के पदाधिकारियों एवम सदस्यो ने कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा के घर पहुंचकर ज्ञापन दिया।
मंत्री जी ने महान विभूतियों की प्रतिमा लगवाने तथा पिढ़वल में बारात घर अविलंब बनवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव,महामंत्री सुबोध श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ,सांस्कृतिक मंत्री रजत श्रीवास्तव,संरक्षक विजय भूषण गौड़, अमूल गौड़,युवा प्रकोष्ठ कार्तिक श्रीवास्तव सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।